भोपाल, सितम्बर 20 -- मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो ऐसा लग रहा है कि इस बार मानसून राज्य को भिगोता हुआ वापसी करेगा। बीते 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के चंबल, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की गई। इंदौर संभाग के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी दी है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...