हरदा, दिसम्बर 5 -- मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 6 साल की बच्ची से रेप की वारदात सामने आई है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बच्च के रिश्तेदार ही बताए जा रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार को छिपाबाद पुलिस स्टेशन के तहत एक गांव में हुई। बच्ची को हरदा के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। हरदा के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी बच्ची को स्नैक्स देने के बहाने अपने घर ले गए। फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात गुरुवार शाम को हुई। पुलिस पीड़ित बच्ची और उसकी मां को एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ पुलिस स्टेशन ले गई। इसके बाद वहां से पीड़िता को इलाज के लिए खिरकिया शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया। बाद में बच्ची को हरदा के एक अस्पताल में रेफर किया...