शिवपुरी, जुलाई 9 -- शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बे में इन दिनों एक पागल कुत्ते ने दहशत फैला रखी है। बीते 24 घंटे में यह कुत्ता तीन मासूम बच्चों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर चुका है। सभी घायल बच्चों का उपचार नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। कुत्ते के हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक रन्नौद के वार्ड क्रमांक 4 गडरियाना मोहल्ला में 6 वर्षीय रक्षा प्रजापति अपने घर के बाहर बज रहे डीजे को देखने निकली थी। तभी अचानक पीछे से कुत्ते ने उस पर झपट्टा मारते हुए हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह उसे कुत्ते से छुड़ाया। बच्ची के शरीर पर कई जगह काटने के निशान हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुत्ता बच्ची पर अचानक हमला करता दिख रहा है। वहीं ...