रिषिकेष, जून 12 -- परमार्थ निकेतन आश्रम में मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर परिवार सहित पहुंचे। जहां उन्होंने अपना 68वां जन्मदिवस मां गंगा का पूजन कर मनाया। उन्होंने परिवार सहित गंगा आरती भी की। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर ने परमार्थ निकेतन चल रही श्रीराम कथा में भी सहभाग किया। उन्होंने प्रभु श्रीराम के आदर्शों, भक्ति की गहराई और जीवन-संस्कारों से ओतप्रोत प्रसंगों को श्रद्धापूर्वक श्रवण किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि प्रभु श्रीराम के चरण, शरण और आचरण जब जीवन का पाथेय बन जाते हैं तो कथा करनी नहीं पड़ती बल्कि हो जाती है। मां गंगा के तट पर आकर जन्म ही उत्सव बन जाता है। कहा कि मां शबरी की यात्रा श्रद्धा की यात्रा है, शबरी की यात्रा शुद्धि की यात्रा है, शबरी की यात्रा भक्ति की यात्रा है, शबरी की यात्रा भक्ति की शक्...