ग्वालियर, नवम्बर 16 -- मध्य प्रदेश पुलिस के वायरल डीएसपी संतोष पटेल उस वक्त हैरान रह गए जब उन पर छत्तीसगढ़ की एक आदिवासी महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस में उसके लड़कों को भर्ती कराने के के नाम पर उससे 72 लाख रुपए ठग लिए। आलम यह कि पीड़िता ने शिकायत पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा दी। आरोपी की तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस जब एमपी पहुंची और डीएसपी संतोष पटेल से संपर्क किया तब जाकर मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस थाने में एक आदिवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि मध्य प्रदेश पुलिस के डीएसपी संतोष पटेल ने पुलिस की नौकरी लगाने के नाम पर चार वर्षों के दौरान उससे 72 लाख रुपए ठगे। महिला का कहना था कि वह आरोपी से कभी नहीं मिली। उसकी बात फोन पर होती थी। आरोपी कभी अपना चेहरा नहीं ...