पटना, सितम्बर 14 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर रविवार को खाजपुरा स्थित आर्य भवन पहुंचे और पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद से शिष्टाचार भेंट की। मौके पर विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर दोनों नेताओं का स्वागत किया। 30 मिनट की मुलाकात के दौरान सभी ने एक दूसरे के साथ विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ीं स्मृतियां साझा कीं। डॉ. चौरसिया ने उन्हें वह जगह भी दिखाई जहां आपातकाल के दौरान आंदोलनकारियों की गुप्त बैठकें होती थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...