मंदसौर, अप्रैल 27 -- मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि एक कार बाइक को टक्कर मारते हुए कुएं में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार समेत 6 लोग मारे गए हैं। हादसे के बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंची हैं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। बताया जाता है कि हादसे के वक्त कार तेज स्पीड में थी। अचानक सामने आए मोड़ के कारण ड्राइवर का कार से कांट्रोल खो गया जिससे यह भयानक हादसा हो गया। यह दिल दहला देने वाला हादसा मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक कार काचरिया चौपाटी से गुजर रही थी। कार में 7 से ज्यादा लोग सवार थे। कार ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी। फिर कुएं में जा गिरी। मौके पर भीड़ जमा है। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है। जेसीबी की मदद से...