मिर्जापुर, मई 16 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। पाकिस्तान के विरूद्ध भारत सरकार की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका अदा करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्ति जनक टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को तहसील परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सभा की। जिलाध्यक्ष शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुँचकर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह को मंत्री मण्डल से बर्खास्त किये जाने व उनपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने कि मांग को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार गरीमा यादव को सौंपा। इस दौरान कहा कि देश के सैनिक परिवार की सदस्य जिसका नाम पूरे देश में सम्मान के साथ लिया जा रहा है। देश की बहन कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय श...