रांची, मई 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय सेना के अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा दिए कथित आपत्तिजनक बयान पर प्रदेश युवा राजद ने नाराजगी जतायी है। इसे लेकर पार्टी ने शुक्रवार को राजधानी के शहीद अल्बर्ट एक्का चौक पर विजय शाह का पुतला दहन किया। मौके पर उपस्थित युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा है कि एमपी के मंत्री का बयान भारतीय सेना के साथ-साथ पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। मंत्री के बयान के बाद भी उनसे इस्तीफा नहीं मांगना तथा कोई एफआईआर नहीं होने से भाजपा के चरित्र और मानसिकता उजागर हुए हैं। देश की बेटी और भारतीय सेना का अपमान करने वाली भाजपा को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा को न तो आजादी के पहले और न ही बाद में दे...