मुरैना, नवम्बर 15 -- मध्य प्रदेश के देवास में 216 मकान और दुकानों पर बुलडोजर ऐक्शन होना है। इन मकान दुकानों को हटाने के लिए अतिक्रमण की कार्यवाही शुक्रवार से चल रही है। यह कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। दरअसल, शहर में 15 मीटर सड़क चैड़ीकरण का काम चल रहा है। साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से तैयार योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण के साथ ही बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाना है। शुक्रवार से शुरू हुई कार्रवाई से व्यापारियों के साथ स्थानीय लोगों में घबराहट फैल गई। लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। देवास के MG रोड पर सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। बताया जाता है कि शुक्रवार को जिन दुकानों और मकानों को स्वयं निर्माण हटाने का मौका दिया गया था उनमें से कई ने अतिक्रमण नहीं हटाए थे। इसके बाद नगर निगम ने शनिवार को उन अवैध हिस्...