हापुडृ़, नवम्बर 10 -- यूपी के हापुड़ स्थित ब्रजघाट गंगा पुल के पास एक युवक के संदिग्ध परिस्थिति में लापता होने का मामला सामने आया है। युवक की स्कूटी पुल के पास खड़ी मिली, जबकि उसके कपड़े और मोबाइल फोन गंगा की दूसरी ओर गजरौला पुलिस चौकी के पास किनारे पड़े मिले। लापता युवक अमरोहा जनपद के कस्बा जमाना निवासी अक्षय गुप्ता है। अमरोहा और हापुड़ जिले की पुलिस टीमें युवक की तलाश में जुट गई हैं। बताया जा रहा है लापता युवक के जीजा राजकुमार गुप्ता मध्यप्रदेश में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। उनका निवास ब्रजघाट क्षेत्र में है। जानकारी के अनुसार अक्षय गुप्ता सोमवार को अपने घर से निकला था। देर रात ब्रजघाट गंगा पुल के पास उसकी स्कूटी संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। पुलिस ने जब आसपास तलाश की तो गंगा पार गजरौला चौकी क्षेत्र में उसके कपड़े और मोबाइल फोन बरामद...