नई दिल्ली, मार्च 2 -- मध्य प्रदेश के गुना में रविवार को दिनदहाड़े ऐसी वारदात हुई जिसकी इलाके में चर्चा हो रही है।बताया जाता है कि एक दुल्हन को बदमाश फिल्मी स्टाइल म किडनैप कर ले गए। इस दौरान दूल्हे से मारपीट भी की। दूल्हा, दुल्हन को लेकर अशोकनगर से राजस्थान के सवाई माधोपुर जा रहा था। इसी दौरान रुठियाई के पास उनकी गाड़ी रुकवाकर कुछ लोगों ने दुल्हन को अगवा कर लिया। मामले में पुलिस ने पांच किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले विक्रम नायक की शादी शनिवार को अशोकनगर के रातीखेड़ा गांव की युवती से हुई थी। शनिवार को राजस्थान से बारात आई थी। शनिवार रात को शादी की रस्में हुईं। रविवार दोपहर दूल्हा विक्रम अपनी दुल्हन को विदा कराकर अशोकनगर से राजस्थान के लिए कार से निकला था। एक कार में दूल्ह...