कौशाम्बी, अप्रैल 18 -- कोखराज थाना क्षेत्र की किशोरी का तीन लाख रुपये में सौदा करने के आरोपी माता-पिता व खरीदार मध्यप्रदेश के कटनी जिला पहुंच गए हैं। लोकेशन मिलने के बाद शुक्रवार की शाम पुलिस की विशेष टीम ने वहां डेरा डाल दिया है। टीम आरोपियों की तलाश में देर रात तक दबिश देती रही। वहीं, एसपी ने इस सनसनीखेज प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुल तीन टीमों का गठन कर दिया है। सर्विलांस सेल को भी चौकन्ना किया गया है। कोखराज क्षेत्र की पीड़िता के मुताबिक माता-पिता ने हरियाणा के पानीपत निवासी 50 वर्षीय संदीप त्यागी के हाथ उसका सौदा कर दिया था। आठ नवंबर 2024 को खरीदार संदीप साथियों के साथ उसके घर आया और दूसरे दिन तमाम विरोध के बावजूद उसे साथ लेकर चला गया। पीड़ित किशोरी का आरोप है कि आरोपी संदीप ने अपने घर ले जाकर बंधक बनाकर उसके साथ कई बार ...