भोपाल, जनवरी 24 -- पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए नागदा से कोटा और रामगंज मंडी के बीच स्पेशल मेला ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 09801 नागदा-कोटा स्पेशल 24 और 25 जनवरी को नागदा से रात 23.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 03.00 बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09804 रामगंज मंडी से शाम 19.30 बजे चलकर रात 22.30 बजे नागदा पहुंचेगी।सामान्य श्रेणी का ही टिकट पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए नागदा से कोटा और नागदा से रामगंज मंडी के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। यह परिचालन विशेष किराये के साथ किया जाएगा ताकि यात्रियों को सुविधा हो और भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सके। रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, उक्त ट्रेनें पूरी तरह अनारक्षि...