भोपाल, सितम्बर 22 -- एक तरफ जहां तमाम सूबों से मानसून वापसी करने जा रहा है, वहीं मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। रीवा, जबलपुर, सागर, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कुछ जगहों पर झमाझम बारिश दर्ज की गई। वहीं इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में कई जगहों पर अच्छी बारिश देखी गई है। मौसम विभाग ने सूबे के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर, खरगौन और बड़वानी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम...