भोपाल, सितम्बर 21 -- दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ हर साल रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होती है। इस बार रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उधना से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश खास तौर पर पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। 09033 उधना-बरौनी स्पेशल, टाइमिंग पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि ट्रेन नंबर 09033 उधना - बरौनी स्पेशल हर मंगलवार और शनिवार को उधना से 20:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गुरुवार और सोमवार को 05:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी।09034 बरौनी-उधना स्पेशल, टाइमिंग इसी तरह ट्रेन नंबर 09034 बरौनी-उधना स्पेशल हर गुरुवा...