भोपाल, सितम्बर 17 -- मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम खराब होने वाला है। मौसम विभाग ने सूबे के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे की बात करें तो इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर झमाझम बारिश दर्ज की गई। एमपी के कुछ हिस्सों में मौसम का कमोबेश ऐसा ही रुख कल भी देखने को मिल सकता है।इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और झंझावात के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर वज्रपात की घटना भी देखी जा सकती है।इन जिलों में देखी जा सकती है गरज चमक मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ही मध्य प्रदेश के...