भोपाल, दिसम्बर 20 -- मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीत लहर का प्रकोप जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। सूबे में कड़ाके की ठंड ने पकड़ मजबूत कर ली है। विशेष रूप से इंदौर जिले में 'तीव्र शीत लहर' का असर देखा गया जबकि शाजापुर और शिवपुरी जिलों में भी सामान्य शीत लहर ने लोगों को ठिठुरा दिया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।इन जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, दतिया, भिंड, सीधी, रीवा और छतरपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अति घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मुरैना, जबलपुर, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भी घने कोहरे क...