भोपाल, मई 16 -- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एकबार फिर आंधी और बारिश वाला मौसम बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई हिस्सों तेज आंधी और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD की मानें तो 20 मई तक मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसा मौसम रह रहकर देखा जा सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के विभिन्न हिस्सों में आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आंधी के दौर...