भोपाल, जुलाई 13 -- Madhya Pradesh Weather Forecast: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सूबे के कई हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इस पूरे हफ्ते बारिश वाला मौसम देखा जा सकता है। इस रिपोर्ट में जानें अगले 24 घंटे के दौरान किन जिलों में होगी भारी बारिश... मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुरकलां जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई। कुछ हिस्सों में वज्रपात की घटनाए...