लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर संतोष वर्मा की आरक्षण को लेकर ब्राह्मण समाज की बेटियों के खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराज इस समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल यह टिप्पणी करने वाले आईएएस अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहसील जाकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बुधवार को इलाके के ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग इस मामले को लेकर हनुमान गढ़ी मंदिर में इकठ्ठा हुए। उन्होंने मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर संतोष वर्मा की आरक्षण के संदर्भ में ब्राह्मण समाज की बेटियों के खिलाफ की गई टिप्पणी को अभद्र और अनुचित बताते हुए इसकी निंदा की। इसके बाद यहां से नारेबाजी करते सभी जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचे। वहां एसडीएम राजीव निगम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर दोषी अफसर के खिलाफ कठोर ...