देहरादून, अप्रैल 22 -- एमपी के रहने वाली लड़की को शादी के लिए सोशल साइट पर अपना डेटा अपलोड करना महंगा पड़ गया। पीड़िता का आरोप है कि उत्तराखंड के देहरादून में रहने वाले एक लड़के ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के जयपुर में नौकरी करने वाली मध्यप्रदेश की लड़की ने देहरादून के लड़के पर शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। 29 वर्षीय युवती की ओर से बीते दिनों देहरादून कोर्ट में अपील की गई। कहा कि उसके भाई और पिता का निधन हो चुका है। वह मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले स्थित घर से दूर रहकर जयपुर में नौकरी करती है। मां ग्वालियर जिले में एक छोटे से स्कूल में शिक्षिका हैं। कहा कि शादी के लिए रिश्ते की तलाश ...