रामनगर, अप्रैल 19 -- रामनगर। एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर में इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण प्रतिशत 94 तो हाईस्कूल में 85 प्रतिशत रहा। शनिवार को विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे ने बताया कि कि इंटरमीडिएट के तीनों संकायों में 392 विद्यार्थियों में से 369 उत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग की छात्रा रितिका शर्मा ने 94.20 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में 17वां स्थान और कला वर्ग की हंसिका चौहान ने 90.6 अंक प्राप्त कर छात्राओं की सूची में 25वां स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने विद्यालय टॉप किया। 73 विद्यार्थी सम्मान सहित, 193 प्रथम श्रेणी और 102 द्वितीय श्रेणी में पास हुए। हाईस्कूल की प्रशस्ति करगेती ने 95.80 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में 17वां स्थान प्राप्त किया है। रितिका शर्मा ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती हैं। हं...