वृंदावन, जून 6 -- ठाकुर श्री राधारमण मंदिर में भी चोर हाथ साफ कर रहे हैं। दर्शन करने आईं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के गले से मंगलसूत्र पार कर दिया। न्यायाधीश ने कोतवाली में चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। तहसील तराना, जिला उज्जैन, मध्य प्रदेश में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ प्रेमा साहू पारिवारिक सदस्यों के साथ एक जून को तीर्थाटन के लिये आईं थीं। सुबह करीब नौ बजे वह श्री राधारमण मन्दिर में दर्शन करने गईं। दर्शन के समय चोर ने उनके गले से दो तोला सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। कुछ देर बाद उन्हें चोरी का अहसास हुआ, तब तक चोर रफूचक्कर हो गया। न्यायाधीश ने कोतवाली में तहरीर दी। बताते चलें कि मंदिरों में चोरी की घटनायें रुक नहीं रही हैं। दो दिन पूर्व ही ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर से महिला चोरों ने एक श्रद्धालु को घेरकर ...