लखनऊ, सितम्बर 7 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी ओबरा और अनपरा विद्युत उत्पादन में जॉइंट वेंचर समाप्त किए जाने की मांग की है। संघर्ष समिति ने दावा किया है कि अगर ऐसा हुआ तो प्रदेश में बिजली उत्पादन में 35-40 पैसे प्रति यूनिट की कमी आएगी। मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में इसी वजह से अमरकंटक परियोजना में जॉइंट वेंचर समाप्त किया है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि उत्पादन लागत कम करने के लिए ही मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने हाल ही में यह फैसला लिया है। यूपी में भी जॉइंट वेंचर समाप्त करके राज्य विद्युत उत्पादन निगम को इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह दे देनी चाहिए। शैलेंद्र दुबे ने कहा कि 28 मार्च 2023 को एमपी सरकार ने अमरकंटक परियोजना में जॉइंट वेंचर का फैसला लिया था। उत्पादन लागत ...