सतना, सितम्बर 24 -- एमपी का चमत्कारी मंदिर: नवरात्रि के पावन पर्व पर सतना जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर सतना अमरपाटन मार्ग पर स्थित भटनवारा गांव में मां कालिका के मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। यह मंदिर न केवल अपनी प्राचीनता के लिए, बल्कि यहां यक्षिणी स्वरूप में विराजी माता की प्रतिमा से जुड़े चमत्कारों और मान्यताओं के लिए भी प्रसिद्ध है। भक्तों का अटूट विश्वास है कि यहां विराजी माता दिन में तीन बार अपनी भाव-भंगिमाएं बदलती हैं।सूर्य के साथ बढ़ता है मां का तेज मंदिर के पुजारी प्रभात शुक्ला बताते हैं कि माता की प्रतिमा का तेज सूर्य की रोशनी के साथ बढ़ता और घटता है। सुबह, दोपहर और शाम, तीनों पहर में माता के चेहरे पर अलग-अलग भाव दिखाई देते हैं। मान्यता यह भी है कि देवी की आंखें सूर्य की दिशा के साथ घूमती हैं और दोपहर के समय प्रतिमा ...