दुमका, अगस्त 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश -3 राजेश सिन्हा की अदालत में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शुक्रवार को पेश हुए। पेशी एसटी-एससी एक्ट में हुई। जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र में हुए जमीन विवाद में डॉ अंसारी पर एसटी-एससी के तहत केस दर्ज की गई थी। क्षेत्र की सुशीला देवी नामक महिला ने किसी अन्य से हुए जमीन विवाद में मंत्री डॉ अंसारी पर जाति सूचक संबोधन का आरोप लगायी थी। जिसमें हाई कोर्ट से मंत्री डॉ अंसारी को जमानत मिली है। पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 323,427, 506 एवं एसटी-एसटी एक्ट 3 (I) (आर)(एस) के तहत मामला दर्ज की थी। केस में वर्तमान में चार्ज होना है। आज चार्ज के बिंदू पर सुनवाई हुई। अगली तिथि 13 अगस्त को निर्धारित है। जहां केस चार्ज फ्रेम होगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...