दुमका, जुलाई 31 -- दुमका, प्रतिनिधि।एमपी-एमएलए की विशेष न्यायाधीश सह एसडीजेएम मोहित कुमार चौधरी की अदालत में बुधवार को भाजपा नेता सह सारठ के पूर्व विधायक रंधीर सिंह पेश हुए। केस में गवाही के स्टेज पर है। गवाहीं क्लोज होनी थी, लेकिन लोक अभियोजक ने अगली तिथि में गवाही बंद करने का न्यायालय से आग्रह किया। अब अगली तिथि 12 अगस्त को निर्धारित गया है। बता दें कि मामला 15 सितंबर 2010 की है। जब देवघर में सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर तत्कालीन झाविमो पार्टी के विधायक प्रदीप यादव एवं रंधीर सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया था। जाम को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। मामले में दंडाधिकारी के रूप में तैनात सूचक श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुधीर ओहदा ने लोक संपति अधिनियम के तहत 12 को नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज...