रामनगर, अप्रैल 25 -- रामनगर। एमपी हिंदू इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटर में 90 फीसदी से अधिक पाने वाले 17 छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुक्रवार को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, प्रबंधक विनय जिंदल, प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने दीप जलाकर किया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चंद्र पांडे ने बताया कि सम्मानित किए मेधावियों में रितिका शर्मा, प्रशस्ती करगेती, हंसिका चौहान ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. प्रभाकर पांडे, प्रेमा नेगी, मेवालाल, चेतन स्वरूप, चंद्रशेखर मिश्रा, केसी सती, चारु तिवारी, केसी त्रिपाठी, केके फुलेरा, नीलम सुंदरियाल, नेहा गुप्ता, अंकना शाह, मोनिका रावत, दिव्या पाठक, श्याम सुंदर मेहरा आदि रहे।

हिंदी हिन्...