देवघर, जनवरी 30 -- देवघर, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन के निर्देशानुसार एमपीसीडीएसआर (मातृ एवं प्रसवकालीन मृत्यु निगरानी एवं समीक्षा) प्रशिक्षण का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर की समीक्षा करने, उन्हें सही तरीके से रिपोर्ट करने और इन मौतों को कम करने के उपायों के बारे में चिकित्सा पदाधिकारियों को जागरूक करना था। प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी), एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ), बीपीएम (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने कहा कि मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए इस मामले की सही तरीके से रिपोर्टिंग और समीक्षा करना आवश्यक है। प्रशिक्षण का उद्देश्य और महत्व : प्रशिक्षण में बताय...