रांची, जुलाई 4 -- रांची, संवाददाता। राज्य के एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने कार्यालयों में प्रर्दशन किया। कर्मचारी लंबे समय से सेवा स्थायी करने, डीलिंग क्लर्क को अविलंब स्वास्थ्य निदेशालय से हटाने व वर्ष 2016 से 24 तक की बकाया टीए-डीए राशि का जल्द भुगतान की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा है कि यदि दो दिनों में उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सात से आठ जुलाई तक सभी कर्मचारी अपने शरीर पर मांग पत्र लगा प्रदर्शन करेंगे। नौ से दस जुलाई को सभी कर्मचारी भूख हड़ताल करेंगे। 11 जुलाई को सभी कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव व परिवार कल्याण विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे। यह जानकारी झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह व संघ के सदस्य पवन कुमार ने दी।

ह...