रांची, नवम्बर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ विभिन्न मांगों को लेकर 11 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास का घेराव करेगा। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने भी इसे समर्थन दिया है। महासंघ के महामंत्री सुनील साह ने कहा कि इसमें कई लोग शामिल होंगे। एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के महासचिव मंगल हेंब्रम व अध्यक्ष पवन कुमार बोले, मंत्री से 14 अक्तूबर को मिलकर कर्मियों की लंबित स्थायी समायोजन की नियमावली पर अनुमोदन के लिए अनुरोध किया था। उन्होंने संचिका पर अपना अनुमोदन करने की बात कही थी। लेकिन बाद में पता चला कि संचिका मंत्री के आवासीय कार्यालय में ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...