मेरठ, जुलाई 2 -- एमपीजीएस शास्त्रीनगर की पूर्व छात्रा तान्या शर्मा ने विद्यालय के साथ मेरठ का नाम रोशन कर दिया है। 2021 की पीसीएम बैच की मेधावी छात्रा का चयन भारतीय वायुसेना की पायलट ट्रेनिंग के लिए देशभर के शीर्ष 10 चयनित उम्मीदवारों में हुआ है। तान्या ने डीएन कॉलेज से बीएससी की और लक्ष्य की ओर अग्रसर रहीं। वह हैदराबाद स्थित एयर फोर्स अकादमी में डेढ़ वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। विद्यालय प्रबंधन ने तान्या को बधाई देते हुए कहा यह उपलब्धि एमपीएस परिवार के लिए गौरव का क्षण है। प्रधानाचार्या सपना आहूजा ने तान्या की सफलता को छात्राओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। शिक्षकों ने कहा कि तान्या की उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...