खगडि़या, जुलाई 4 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में अंतरा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के सभाकक्ष में गुरुवार को की गई। इस दौरान सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुंभा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इचरुआ व लदौड़ा में कार्यरत शिक्षकों को इंजेक्शन की सेवाएं गुणवत्तापूर्ण रूप से प्रदान करने के लिए तकनीकी एवं परामर्श कौशल की जानकारी दी गई। इस दौरान इंजेक्शन की खुराक, देने की विधि, लाभ, दुष्प्रभाव, फॉलोअप प्रक्रियाएं, और लॉजिस्टिक्स प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी गई। ट्रेनिंग का उद्ष्घाटन सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार, खगड़िया द्वारा किया गया। उन्होंने कहा यह इंजेक्शन महिलाओं को दीर्घकालिक गर्भनिरोधक विकल्प प्रदान करता है। इस प्रशिक्षण से यह सुनिश्चित होगा कि जिले में महिलाएं सुरक्ष...