बिहारशरीफ, जून 12 -- बोले बिहारशरीफ असर : एमपीएस से एसटीपी को जोड़ने के लिए बिछाई जा रही 12 सौ मीटर पाइप 1200 मीटर में से 700 मीटर में बिछ चुकी है पाइप माह के अंत तक सीवरेज पाइप लाइन से एसटीपी में पहुंचने लगेगा गंदा पानी नगर आयुक्त ने काम में तेजी लाने का दिया आदेश शहर को गंदगी से मिलगी निजात, ट्रायल शुरू फोटो : एसटीपी : बिहारशरीफ मिरदाद में बिछाई जा रही पाइप लाइन का निरीक्षण करते नगर आयुक्त दीपक मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बिहारशरीफ शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी - सीवरेज उपचार संयंत्र) का ट्रायल शुरू हो चुका है। नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने संवेदक को काम में तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द शुरू करने का आदेश दिया है। ताकि, शौचालयों से निकलने वाले गंदा पानी को ट्रीटमेंट के बाद ही नदियों में बहाया जा सके। श्री मिश्रा ने चल रही...