चक्रधरपुर, अक्टूबर 16 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया चक्रधरपुर में बुधवार को भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर पाठ्य सहगामी क्रिया (सीसीए) के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से पंचम तक भाषण, कक्षा षष्ठ से अष्टम तक वाक्पटुता तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से संबंधित एकांकी प्रस्तुत किया गया, जिससे सभी विद्यार्थी प्रेरित हुए। विद्यालय के प्राचार्य के नागराजू ने कहा कि राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बताए गए मार्ग का अनुपालन करने से जीवन में अवश्य ही सफलता मिलेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश...