पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। इनीशियम ग्लोबल स्कूल के मैदान पर फ्यूचर स्टार्स यू-14 प्राइज मनी क्रिकेट लीग के आठवें लीग मैच में एमपीएस क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद ने एलाइट क्रिकेट अकादमी शाहजहांपुर को 163 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। साकिब रजा को मैन आफ द मैच का अवार्ड प्रदान किया गया। 22-यार्ड्स क्रिकेट अकेडमी की ओर से इनीशियम मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के आठवें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलाइट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 34.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। रोहित कुमार ने सर्वाधिक 54 गेंद पर सात चौकों की मदद से 46 रन बनाए। पवन यादव ने 25 रन की पारी खेली। एमपीएस के साकिब रजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए और कोहिनूर ने तीन विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में एमपीएस मुरादाबाद ने 24 ओवर में ...