गंगापार, नवम्बर 29 -- रोटरी क्लब के बैनर तले महेंद्र प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल अंदावा में शनिवार को पुस्तक मेला एवं नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल व प्रधानाचार्या रागिनी सिंह तथा चिकित्सक टीम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल ने कहा बच्चों को सेहत के प्रति जागरूक करने और उनमें बौद्धिक क्षमता विकसित करने के लिए ‌ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सराहनीय है। प्रधानाचार्या रागिनी सिंह ने कहा आजकल बच्चे सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के अभ्यस्त होते जा रहे हैं, जिससे वे पुस्तकीय ज्ञान से दूर हो रहे हैं।अधिक मोबाइल फोन के प्रयोग से बच्चों के आंखों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं और बच्चों के स्वभाव में भी परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने बच्चों को कित...