गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की देर शाम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (एमपीएसपी) के संस्थापक सप्ताह समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गुरुवार को होने वाले उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के निर्देश दिए। बुधवार शाम एनेक्सी भवन सभागार में भाजपा पदाधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक करने के बाद सीएम योगी महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने मंच की व्यवस्थाओं, दर्शक दीर्घा, विद्यार्थियों के बैठने के स्थल, शोभायात्रा के लिए तैयार वाहनों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम सुविधा के साथ अनुशासन का पर्याय बने, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने उद्घाटन समारोह के कुशल आयोजन के लिए लगाए गए शिक्षकों और कमर्चारियों ...