मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए रविवार को चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल हुआ इसमें सभी पंजीकृत खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बाहर से बुलाए गए चयनकर्ता पूर्व रणजी खिलाडी प्रशांत गुप्ता, हर्ष माथुर और विकास चौधरी ने लगभग चार घंटे तक सभी खिलाड़ियों की गेंदबाजी व बल्लेबाजी क्षेत्र रक्षण और विकेट कीपिंग का बारीकी से परीक्षण किया। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए एमपीएल सीजन-2 के ट्रायल में मुजफ्फरनगर के 164 खिलाड़ी, सहारनपुर के 35, शामली के 62 और मेरठ के 23 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बाहर से बुलाए गए चयनकर्ता पूर्व रणजी खिलाडी प्रशांत गुप्ता, हर्ष माथुर और विकास चौधरी द्वारा लगभग...