बोकारो, अगस्त 5 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि।बेरमो कोयलांचल की गाड़ियों का मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) में पासिंग को लेकर शनिवार रात से की गई बंदी सोमवार को वार्ता के बाद समाप्त हो गई। झामुमो के युवा नेता अखिलेश महतो ऊर्फ राजू के साथ अलारगो स्थित आवास में ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधियों की वार्ता की गई। वार्ता में सहमति बनने के बाद रोकी गई लोड गाड़ियों को छोड़ दिया गया। अखिलेश ने स्पष्ट कहा कि जबतक बेरमो कोयलांचल की गाड़ियों की पासिंग एमपीएल में नहीं हो जाती, तब तक मैथन पावर लिमिटेड की ट्रांसपोर्टिंग बंद रहेगाी। जिसे संबंधित ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधियों ने मान लिया। अखिलेश ने कहा कि बेरमो के ऑनरों को प्राथमिकता देने का काम करें। यहां की गाड़ियां खड़ी हैं और दूसरे स्थान की गाड़ियों से ट्रांसपोर्टिंग की जा रही जो उचित नहीं है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो न...