बोकारो, अगस्त 4 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल की गाड़ियों का मैथन पावर लिमिटेड में पासिंग नहीं होने से नाराज गाड़ी मालिकों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग कर रहे धनबाद की गाड़ियों को भंडारीदह-चंद्रपुरा मुख्य मार्ग पर रोक दिया। जानकारी अनुसार बीते शनिवार देर रात जब बेरमो के गाड़ी मालिकों को पता चला कि सिर्फ धनबाद क्षेत्र की गाड़ियां ही कंपनी में पासिंग है, उनकी गाड़ियों का पासिंग काट दिया गया है। इससे आक्रोशित होकर गाड़ी मालिकों ने बीते मध्य रात से एमपीएल की लोड गाड़ियों को रोक दिया। हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो ने कहा कि एक साजिश के तहत यहां की गाड़ियों को परेशान किया जा रहा ताकि बेरमो की गाड़ियां एमपीएल में न चले। बेरमो का एक भी गाड़ी का पासिंग नहीं होना, ट्रांसपोर्टरों की मंशा को स्पष्ट करता है कि उन्हें सिर्फ अपने फ...