धनबाद, अगस्त 3 -- सिंदरी। बीआईटी सिंदरी के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के पांच सहायक प्राध्यापकों ने मैथन पावर लिमिटेड में दो सप्ताह का औद्योगिक प्रशिक्षण पूरा किया। प्रशिक्षण 15 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एआईसीटीई के दिशा-निर्देश के तहत शिक्षकों को औद्योगिक वातावरण व उन्नत तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। शिक्षकों ने विद्युत उत्पादन, प्लांट संचालन, रखरखाव और आधुनिक तकनीकी अनुप्रयोग की जानकारी ली। सहायक प्राध्यापकों में डॉ राहुल कुमार, डॉ सुमन रंजन, डॉ हरिचरण वर्मा, प्रो संजय पाल व प्रो मणिमाला शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...