धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। वॉलीबॉल स्टेडियम में सोमवार को धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में 25वीं सीनियर डिवीजन विजन बरारी मेमोरियल अंतर क्लब वॉलीबॉल लीग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। उद्घाटन मुकाबले में एमपीएल स्पोर्ट्स क्लब निरसा ने पुरुष वॉलीबॉल टीम आईआईटी को कड़े संघर्ष में 24-26, 25-23, 25-23, 27-25 से पराजित कर जीत से शुरुआत की। चैंपियनशिप का उद्घाटन आईआईटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर अभिषेक बाशा व वॉलीबॉल संघ के संरक्षक प्रभात रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। भारतीय वॉलीबॉल टीम के कप्तान रहे अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी जिम्मी जॉर्ज को पुण्यतिथि पर खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। महिला लीग मुकाबले में वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर टीम ने आईआईटी को 25-23, 25-23, 21-25, 25-23 से हराया। मौके पर महासचिव...