धनबाद, मई 12 -- निरसा। निरसा के हरियाजाम स्थित हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता किया गया। समिति के संयोजक संजय सिंह व अध्यक्ष उज्जवल तिवारी ने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां हाइवा मालिकों से बगैर भाड़ा निर्धारित किए ही मनमाने ढंग से ट्रांसपोर्टिंग करा रही है। ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों में पैसा भी तथाकथित राजनेताओं का लगा है। इस कारण वे लोग मनमानी करने पर उतारू हो गए हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाइवा मलिक इस बार आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। हाइवा मालिकों ने कहा कि हमलोगों के बिखराव का फायदा ट्रांसपोर्टर व लिफ्टर उठा रहे हैं। इसलिए हम सभी हाइवा मालिकों को एक मंच पर एक साथ आकर अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ाई लड़ना होगा। हाइवा से कोयले का ट्रांसपोर्टिग न के बराबर हो रहा है। एमपीएल प्रबंधन रेलवे रैक से अ...