मुजफ्फर नगर, मार्च 19 -- मुजफ्फरनगर। जनपद में पहली बार क्रिकेट प्रीमियर लीग (एमपीएल) टी- 20 के लिए मंगलवार को चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्पोर्ट्स स्टेडियम में शामली और मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों का टीम चयन के लिए ट्रायल हुआ। इसमें 192 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। चयन कमेटी दो दिन के अंदर ही टीम से खिलाड़ी चुनने के बाद 88 खिलाड़ियों के लीग में खेलने की घोषणा करेगी। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में एमपीएल टी-20 लीग होगी। इसके शुरूआत करते हुए मंगलवार को ट्रायल हुए। ट्रायल के लिए आनलाइन मिले शामली और मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों 212 आवेदन के बाद मैदान में 192 ने ट्रायल दिया। ट्रायल के लिए क्रिकेट विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों की बारिकियां देखी। इस दौरान चयनकर्ताओं में विकास राठी, रोहन त्यागी और मोहमद अतीक न...