कोडरमा, नवम्बर 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय एमपीएल 2025 का भव्य शुभारंभ जीनी स्पोर्ट्स एकेडमी में हुआ। पहले मुकाबले में जेडीएमएल स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 120 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की ओर से सिद्धार्थ जैन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंदों में 62 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से दुर्गा सेना के अक्षय वसंत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्गा सेना ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मैच को 9.3 ओवर में अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से सुमित ने 25 रन (18 गेंद) व अक्षय ने 29 रन (9 गेंद) का योगदान दिया। गेंद और बल्ले से शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अक्षय वसंत ...