धार, दिसम्बर 2 -- मध्य प्रदेश में धार जिले के भोजशाला में मंगलवार को एकबार फिर माहौल गरमा गया। बताया जाता है कि भोजशाला में मां वाग्देवी का तस्वीर ले जाने से हिंदू समाज को एएसआई सुरक्षा में तैनात गार्डों ने रोक दिया। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग भोजशाला परिसर में जमा हो गए। लोगों ने एएसआई के रवैये पर नाराजगी जताई। इसके बाद लोगों ने बिना वाग्देवी का तस्वीर के ही पूजा किया। पूजन के बाद प्रतिनिधि मंडल पुलिस चौकी भी पहुंचा और सीएसपी सूजवाल जग्गा से वाग्देवी की तस्वीर वापस दिलवाने की मांग रखी। भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश जलोदिया ने बताया कि परंपरा के अनुसार वाग्देवी लेकर पूजा के लिए प्रवेश किया जाता है। भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश जलोदिया ने आगे कहा कि पहले की तस्वीर पुरानी हो चुकी है। इस वजह से नई तस्वीर बनव...