टीकमगढ़, जुलाई 6 -- एमपी के टीकमगढ़ में एक धार्मिक स्थाल के पास किसी युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक का सिर धड़ से अलग है और पास ही धड़ पड़ा मिला है। कटा सिर चबूतरा जैसी जगह पर लगे झंडे के नीचे पड़ा मिला है। मौका-ए-वारदात को देखते हुए पुलिस ने नरबलि की आशंका जताई है। नरबलि की इस कथित घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव के गोड़बाबा के धार्मिक स्थल के नजदीक एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई है। सिर के पास तंत्र-मंत्र की पूजन सामग्री भी बरामद हुई है। इसमें झंडा, नींबू, नारियल, अगरबत्ती और चिलम आदि बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारी घटना के बारे में नरबलि की आशंका जता रहे हैं। नरबलि की आशंका से पूरे इलाके में दहशत का आलम है। एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ने कहा- सिर के पास झंडा, नार...