ग्वालियर, जुलाई 10 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां के न्यू जेएएच अस्पताल में भर्ती 70 साल के मरीज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह कैंसर के दर्द से खुदको छुटकारा दिलाना बताया जा रहा है। मृतक का नाम रामकरन है। वह ब्लड कैंसर का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती थे। पुलिस के मुताबिक मुरैना के रहने वाले रामकरन कैंसर के असहनीय दर्द से जूझ रहे थे। इससे तंग आकर उन्होंने अस्पताल की खिड़की से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। देर रात सब लोग सो गए थे, इसी बीच रामकरन ने तौलिया का एक सिरा खिड़की से बांधा और दूसरा सिरा अपनी गर्दन पर और वो वहीं से झूल गए। यह भी पढ़ें- हिमाचल में कुदरत की तबाही! अब तक 85 मौत, 34 लापता, 129 घायल; 739 करोड़ का नुकसान यह भी पढ़ें- जहर खा लूंगा, भाजपा के साथ नहीं...; चिराग ने बता...